विधायक भंवरलाल मेघवाल का निधन
मास्टर भंवरलाल मेगवाल (सुजानगढ़ विधायक, मंत्री) का आज गुड़गांव के मेदांता में निधन हो गया। मेगवाल कुछ समय से बीमार चल रहे थे। मेगवाल ने आज ली अंतिम सांस
मेगवाल की बेटी जिनका अभी 18 दिन पहले ही देहांत हुआ था। जिससे मास्टर मेगवाल पर दुखों का पहाड़ गिर गया और 18 दिन बाद पिता ने भी इस दुनिया अलविदा कह दिया